कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है, ऐसी मुश्किल की घड़ी में पूरा देश एकजुट होकर इस महामारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों ने इससे अक्सर यह आप सभी ने सुना होगा कि लोग डॉक्टरों को धरती का भगवान मानते हैं और ऐसी मुश्किल परिस्थिति में सभी डॉक्टर्स ने यह साबित कर दिया कि उन्हें धरती का भगवान ऐसे ही नहीं कहा जाता।
एक तरफ हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है। वहीं दूसरी तरफ सभी डॉक्टर अपने घर-बार छोड़कर दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। इससे ही पूरे दुनिया में पूरे विश्व में डॉक्टर को सैल्यूट किया जा रहा और ऐसे में ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भगवान के रूप में काम कर रहे डॉक्टर को दिल से थैंक यू बोलते हुए उनके लिए ‘केसरी’ फिल्म का गाना ‘तेरी मिट्टी’ का नया वर्जन पेश किया। उन्होंने यह पूरी तरह डॉक्टर ,मेडिकल से जुड़े सभी कर्मचारियों को डेडिकेट किया है।
अक्षय का ये गाना देखकर यकीनन आपकी आंखे नम हो जाएंगी, दिल छूता हुआ ये सॉन्ग डॉक्टर्स को धन्यवाद कर रहा है। बता दें कि केसरी फिल्म 2019 में किस मार्च को रिलीज हुई थी केसरी फिल्म अक्षय कुमार की हिट मूवी में से एक है उसी में यह गाना ‘तेरी मिट्टी’ में काफी चर्चित रहा और हिट हुआ। तेरी मिट्टी इस गाने नहीं सभी देशवासियों के दिलों को छू लिया था तेरी मिट्टी का अक्षय कुमार ने जो नया वर्जन लाया है वह भी लोगों के दिलों को छू रहा है। अब इसका नया वर्जन आया है जिसे B Praak ने ही गाया है, और बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
कोरोना जैसी भीषण महामारी के चलते एक तरफ सभी लोग अपने-अपने घरों में है। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर अपने घरों से बाहर निकल कर अपने कर्तव्य का पालन कर कर रहे हैं और लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार थैंक्यू बोलते हुए तेरी मिट्टी गाना सभी डॉक्टर को समर्पित किया है ,अक्षय कुमार गाने के आखिरी में संदेश देते हुए नजर आते हैं। उन्होंने इस संकट की घड़ी में डॉक्टर्स को भगवान का रूप बताया।
अक्षय ने कहा कि लगता है भगवान ही डॉक्टर्स के रूप में उतर आए हैं। तेरी मिट्टी के नए वर्जन ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। कुछ ही घंटों में अब तक इस गाने को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और ये नंबर वन पर बना हुआ है। इस गाने के शब्द हैं, ‘सरहद पे जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ।।’। गाने की लय दिल को छू लेने वाली है। वहीं वीडियो भी काफी इमोशनल कर देने वाला है। सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए खूब प्रयास कर रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी सरकार के इस काम में पूरी मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था।
You may download, Teri Mitti Tribute video download offline on youtube to see without the internet.
It is written by Manoj Muntashir.
नन्ही सी हसी भोली सी ख़ुशी,
फूलों सी वो बांहें भूल गए ,
जब देश ने दी आवाज हमें,
हम घर की राहें भूल गए,
हम सोये नहीं कई रातों से,
ऐ जाने वतन सौ चाँद बुझे,
हमे नींद उसी दिन आयेगी,
जब देखेंगे आबाद तुझे,
तेरी मिट्ठी में मिल जावां,
गुल बनके मैं खिल जावां ,
इतनी सी है दिल की आरज़ू,
तेरी नदियों में बह जावां,
तेरे खेतो में लहरवां ,
इतनी सी है दिल की आरज़ू,
wwwoooooooooooo……..
wwwoooooooooooo……..
मजबूर हुई जब दिल की दुआ,
तो हमने दवा से काम लिया,
वो नब्ज नहीं फिर थमने दी,
जिस नब्ज को हमने थाम लिया ,
बीमार है जो किस धर्म का है,
हमसे कभी ना भेद हुआ,
सरहद पे जो वर्दी खाकी थी ,
अब उसका रंग सफ़ेद हुआ ,
तेरी मिट्ठी में मिल जावां,
गुल बनके मैं खिल जावां ,
इतनी सी है दिल की आरज़ू,
तेरी नदियों में बह जावां,
तेरे खेतो में लहरवां ,
इतनी सी है दिल की आरज़ू,
aaahhmmmmmmmmmm……..
aaahhmmmmmmmmmmm……….
HEARTFELT GRATITUDE TO THE COVID 19 WARRIORS.
WHO ARE RELENTLESSLY FIGHTING THIS BATTLE FOR SAFETY.
WE SALUTE AND APPLAUD YOU.
Big news in Haryana! Nayab Singh Saini is now the Chief Minister, replacing Manohar Lal…
Hey there! Google Doodle is having a little party for all the coffee fans out…
Indian cricket is getting better, thanks to BCCI secretary Jay Shah and the 'Test Cricket…
Learning from Every Ball: Gavaskar's Wisdom for Jurel Sunil Gavaskar, the former Indian batsman, offered…
In a star-studded ceremony at Bharat Mandapam, Prime Minister Narendra Modi presented the inaugural National…
Hey Xiaomi fans! Good news – the Xiaomi 14 is coming to India! You can…
View Comments
Salute to each and every doctor and the person out there who are working and doing very hard each and every for us, for our country.