Corona ने वो कर दिखाया, जो अमेरिका, भारत जैसे कई देश नहीं कर पा रहे थे

4
Clean-air-environment-voixindia

कोरोना के कहर का ऐसा भी है असर, हालत खराब मगर हवा हुई साफ |

कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाकर रख दिया है. इस वायरस के चलते अब तक तकरीबन 19,000 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस जानलेवा वायरस के चलते पृथ्वी पर एक ऐसा सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है जिसका सपना भारत समेत कई राष्ट्र देख रहे थे.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में प्रदूषण का स्तर काफी गिर गया है. जिस प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए भारत, चीन और अमेरिका जैसे देश सालों से जुटे थे, कोरोना ने पलक झपकते ही उसका सफाया कर दिया है.

 

If you like this post, please don’t forget to share.

About Post Author

4 thoughts on “Corona ने वो कर दिखाया, जो अमेरिका, भारत जैसे कई देश नहीं कर पा रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *