[Mumbai Updates] बीएमसी ने अब शराब की दुकानों को खोलने पर लगाई पाबंदी।

0
mumbai-updates-bmc-stops-alcohol-selling

मुंबई में अब शराब की दुकानों को खोलने पर लगाई पाबंदी।

मुंबई में अब शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी. बीएमसी ने भीड़ को देखते हुए अपना आदेश वापस ले लिया बीएमसी ने भीड़ को देखते हुए अपना पूर्व में दिया आदेश वापस ले लिया. बीएमसी आयुक्त की तरफ से जारी ताजा दिशानिर्देश के अनुसार, ‘मुंबई में सभी गैरजरूरी दुकानें बंद रहेंगी. सिर्फ किराने की दुकान और मेडिकल स्टोर जैसी जरूरी दुकानों को खोलने की इजाजत होगी

सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाते लोग

कोरोना जैसी भीषण महामारी के बीच में एक तरफ सरकार सभी को घरों में कैद रहने को बोला जा रहा है वही दूसरी तरफ सरकार शराब के ठेकों को खोल कर इस सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शराब के ठेकों में उमड़ी भीड़ से कहीं अब तक की मेहनत पर पानी ना फेर दे। कई दुकानों में सुबह ठेका खोलने से पहले ही भीड़ उमड़ जाती है।या दृश्य देखकर लोगों को क्या सोचने पर मजबूर कर देती है? 49 दिन की मेहनत को शराब कहीं बर्बाद ना कर दे। कोरोना जैसी महामारी का अब इनको कोई भय नहीं रह गया है?कई जगह लोगों को बेकाबू होते देख पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा।

 

mumbai-bmc-removes-relaxtion-in-liquor
Source: The Financial Express

 

सरकार ने लाखों लोगों की जान जोखिम में डाली।

लॉकडाउन के बीच में शराब की दुकानें खोलकर सरकार ने अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल दी हैं। अब हजारों की तादात पर लोग अपने-अपने घरों से निकल के सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे में क्या सरकार को तब भी शराब की दुकानें खोल ली जरूरी थी और अगर शराब की दुकानें खोल नहीं थी तो उसके भी कई नियम बनाए जाने आवश्यक थे और साथ-साथ यह भी होना चाहिए था कि नियम का उल्लंघन करने से लोगों पर जुर्माना भी वसूला जाएगा परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है पर अफसोस की बात यह है कि हजारों लोगों को अपनी जान की परवाह ना होकर शराब के लिए वह घर से बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्हें अपनी और अपने घरवालों की कोई परवाह नहीं रह गई है। ऐसा करके वें खुद की जान तो जोखिम में डाली रहे हैं। साथ ही साथ घर वालों के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं,

क्या शराब अपनी और अपने घरवालों की जान से बढ़कर ज्यादा है?

यह चीज हम सब को सोचने पर बहुत मजबूर कर देती है।

ग्रीन को ऑरेंज और ऑरेंज को रेड होने में समय नहीं लगेगा।|| Corona Outbreak

अब तक के मजदूरों की लंबी लाइनें देखने को मिलती थी और अब देशभर में शराब के लिए लंबी लाइनें लोग घंटो घंटो लाइनों में खड़े होकर शराब लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं अगर यह ऐसा ही होता रहा तो ग्रीन को ऑरेंज और ऑरेंज को रेड होने में समय नहीं लगेगा 4 मई शराब को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर जो मान्यता मिली है वह इससे पहले कभी ना मिली थी। लोगों ने दो गज दूरी के नियमों का मजाक बनाया जा रहा है। या भीड़ भी बता रही है सरकार को भी भीड़ की जरूरत है। सरकार को अपनी समस्याओं से निपटने के लिए भीड़ चाहिए इसीलिए सरकार ने शराब की दुकाने खोलने की अनुमति यह तलब दोनों को लगी थी फिर लोगो को नशा और सरकार को पैसा चाहिए था। बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के 653 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,758 हुई। 26 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 387 पहुंची।

 

 

Also read: Proven Top 10 Ramazan foods

 

tags; Mumbai updates, Mumbai BMC removes relaxation in liquor,  Mumbai updates BMC stops alcohol selling, corona outbreak, social distancing, lockdown

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *