पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस की दवा बताकर बेच रहा था गोबर और गोमूत्र प्राइस, गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल: पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के डानकुनी से गोबर और गोमूत्र बेचने के आरोप में माबूद अली नामक एक दूध विक्रेता को गिरफ्तार किया है। उस पर लोगों को धोखा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि अली सोमवार से ही 500 रुपये लीटर की दर से गोमूत्र (gau mutra) प्राइस और 500 रुपये किलो गोबर बेच रहा था। उसने दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर अस्थाई दुकान लगा रखी थी और लोगों को भरोसा दे रहा था कि गोमूत्र (gau mutra) व गोबर के सेवन से कोरोना वायरस का खतरा नहीं रहेगा। अली की दलील थी कि उसने दिल्ली में हिंदू महासभा के कार्यक्रम से प्रेरित होकर ही गोबर और गोमूत्र (gau mutra) बेचने का फैसला किया।
पतंजलि गोमुत्र प्राइस
Patanjali cow urine price
पतंजलि गोमुत्र प्राइस
Patanjali cow urine price
Tags: #पतंजलि गोमुत्र प्राइस #Patanjali cow urine price #gau mutra #gir cow urine benefits #patanjali gomutra price in india