कोरोना वायरस आपको छू भी नही पायेगा। जानिए कैसे ?

13
corona-symptoms-cure

भारत जैसे कई देशों में कोरोना वायरस का बुरा कहर आइए जानते हैं इससे कैसे बचा जा सके? Corona Effect, Corona virus cure, corona symptoms

 

Coronavirus origin:

Coronavirus China, which started from Buhan, China, has so far reached all over the countries. The number of people who died from its infection has crossed six 6780.

चीन के बुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक पूरे देशों में पहुंच गया है।  इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या छह 6780 को पार कर चुकी है।

Corona Effect update:

The World Health Organization (WHO) has declared it an epidemic. Corona effect is visible all over the world, governments around the world are focusing on making people aware about this virus.

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इसका असर दुनिया भर में दिख रहा है दुनिया भर की सरकारें इस वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं।

Corona effect India:

Corona virus has been reported in India more than 100 cases of infection, in other countries like India, this virus is spreading very fast. The virus has so far spread to more than 50 to 60 countries. Corona virus patients have been reported from Delhi, Lucknow and other places in India.

कोरोना वायरस भारत में संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं भारत जैसे बाकी देशों में भी यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। यह वायरस अब तक की 50 से 60 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। भारत में दिल्ली लखनऊ और आदि जगहों से कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं।

corona_girl-wearing-mask-voixindia

 

In Delhi, 15 to 20 people have been affected by the corona virus. Crona effect, given the increasing risk of this infection, we need to be more and more careful. So as to prevent it from spreading to more people.

दिल्ली में 15 से 20 लोग करोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। ताकि इसे और लोगों तक फैलने से रोका जा सके।दिल्ली में 15 से 20 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। ताकि इसे और लोगों तक फैलने से रोका जा सके।

Corona effect

It is not yet fully confirmed how the corona virus spreads from person to person, but doctors believe that the corona virus is spread through droplets from sneezing and coughing.

अभी तक इस चीज की पूरी तरीके से पुष्टि नहीं हुई है कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस छींक और खांसी से निकलने वाली बूंदों के जरिए फैलता है।

 

Coronavirus cure and control from spreading ?

 वायरस को फैलने और बढ़ने से कैसे रोके?


  • Wash hands frequently with soap and water, either use a sanitizer before doing anything or before eating.
  • हाथों को बार बार साबुन और पानी से धोए या तो कुछ करने या खाने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

  • Do not touch your nose and eyes without washing your hands.
  • बिना हाथ धोए अपनी नाक और आंखों को न छुएं।

  • Use tissue when sneezing and eating.
  • छींकते और खाते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करें

  • Throw away the used tissue.
  • इस्तेमाल करें टिशूज को फेंक दें।

  • Do not come in contact with the sick person, keep maximum distance from him.
  • बीमार व्यक्ति के संपर्क में ना आए, उससे ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर रखें।

  • Avoid visiting crowded places.
  • भीड़-भाड़ जैसी जगहों पर जाने से बचे।

  • Stayed away from wild animals, animals and birds.
  • जीवित जंगली पशु पक्षियों से दूर रहे।

  • Stay at home.
  • घर पर रहे ।

  • Eat only fully cooked meat or eggs.
  • पूरी तरह से पका हुआ मांस या अंडा ही खाएं।

  • Continually cleaning the room and kitchen and bathroom.
  • कमरे और रसोई व बाथरूम को लगातार साफ करते रहे।

  • Be more cautious if you live with more people.
  • अगर आप और भी लोगों के साथ रहते हैं तो ज्यादा सतर्कता बरतें।

Corona symptoms ? Corona effect

आइए अब जानते कोरोना वायरस के क्या लक्षण होते हैं?


  • Headache.
  • सिर में दर्द होना।

  • Dry cough.
  • सूखी खांसी आना।

  • Having trouble breathing.
  • सांस लेने में परेशानी होना।

  • Fever and fatigue.
  • बुखार और थकान होना।

  • Muscle ache.
  • मांसपेशियों में दर्द होना।

कोरोना वायरस की गंभीर मामलों में सामने आया है कि निमोनिया होना सांस लेने में परेशानी खान और फ्लू जैसी समस्या होती है।

 

अगर कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाए ??

Corona virus vaccine:

Coronavirus-Vaccine

 


  • There is no cure for corona virus at this time but medicines that reduce symptoms of the disease can be given.
  • इस समय कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इससे बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाएं दी जा सकती हैं।

  • Keep distance from other people until you get well.
  • जब तक आप ठीक ना हो जाए तब तक दूसरे लोगों से दूरी बनाकर रखें।

  • Some are also testing antivirus medication in the hospital.
  • कुछ अस्पताल में एंटीवायरस दवा का भी परीक्षण कर रहे हैं।

Please share it more and more to safe and aware people to minimise corona effect.

Tags: coronavirus symptoms, coronavirus update, corona virus india, coronavirus vaccine, corona virus origin, coronavirus cure, coronavirus china, corona effect, corona virus kya hai,

About Post Author

13 thoughts on “कोरोना वायरस आपको छू भी नही पायेगा। जानिए कैसे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *