चाइना को मुंहतोड़ जवाब, भारत में 59चाइनीस ऐप्स पर लगाया बैन!

1
india banned china apps tiktok pubg

जानिये कौन सी ऐप पर लगाया प्रतिबन्ध

दुनिया के सबसे मशहूर एप टिक टॉक को भारत में बंद कर दिया गया है। ये चीनी ऐप है जिसे वहां की कंपनी Bytedance ने तैयार किया है। भारत में इसके यूजर्स करोड़ों में हैं ऐसे में अब ये यूजर्स अपने कॉन्टेंट के लिए दूसरे ऐप्स की तरफ रुख कर सकते हैं। टिक टॉक की जैसे कई अन्य चाइनीस आपको भी भारत में बैन कर दिया गया है। आपको बता दें कि युवाओं में पॉपुलर टिक टॉक केयर सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है। दुनिया भर में इसके 2 अरब से ज्यादा यूजर हैं, जिसमें अकेले भारत में करीब 50 करोड़ यूजर हैं | TikTok की तरह ही UC Browser भारत में काफी पॉपुलर है। ये ऐप Ali Baba का है जो चीन की सबसे बड़ी कंपनी है।

केंद्र ने कहा- इन ऐप से देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

केंद्र सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं।

 

भारत सरकार ने किन-किन ऐप पर लगाया बैन?

1. टिकटॉक (TikTok)
2. शेयर इट (Shareit)
3. केवई (Kwai)
4. यूसी ब्राउजर (UC Browser)
5. बैडू मैप (Baidu map)
6. शीईन (Shein)
7. क्लैश ऑफ किंग (Clash of Kings)
8. डीयू बैटरी सेवर (DU battery saver)
9. हेलो (Helo)
10. लाइक (Likee)
11. यूकैम मेकअप ( YouCam makeup)
12. एमआई कम्युनिटी ( Mi Community)
13. सीएम ब्राउजर (CM Browers)
14. वायरस क्लीनर (Virus Cleaner)
15. एपीयूएस ब्राउजर (APUS Browser)
16. रोमवी (ROMWE)
17. क्लब फैक्ट्री (Club Factory)
18. न्यूज डॉग (Newsdog)
19. ब्यूटी प्लस (Beutry Plus)
20. वीचैट (WeChat)
21. यूसी न्यूज (UC News)
22. क्यू क्यू मेल (QQ Mail)
23. वीबो (Weibo)
24. एक्सएंडर (Xender)
25. क्यू क्यू म्यूजिक (QQ Music)
26. क्यू क्यू न्यूजफीड (QQ Newsfeed)
27. बीगो लाइव (Bigo Live)
28. सेल्फी सिटी (SelfieCity)
29. मेल मास्टर (Mail Master)
30. पैरलर स्पेस (Parallel Space)
31. एमआई वीडियो कॉल-शियॉमी (Mi Video Call – Xiaomi)
32. वीसाइन (WeSync)
33. ईएस फाइल एक्सप्लोरर (ES File Explorer)
34. वीवा वीडियो (Viva Video),
35. मीईटू (Meitu)
36. वीगो वीडियो ( Vigo Video)
37. न्यू वीडियो स्टेटस (New Video Status)
38. डीयू रिकॉर्डर (DU Recorder)
39. वॉलट हाइड (Vault- Hide)
40. कैचे क्लीयर डीयू ऐप स्टूडियो (Cache Cleaner DU App studio)
41. डीयू क्लीनर (DU Cleaner)
42. डीयू ब्राउजर (DU Browser)
43. हगो प्ले विद न्यू फ्रेंड्स (Hago Play With New Friends)
44. कैम स्कैनर (Cam Scanner)
45. क्लीन मास्टर चीता मोबाइल (Clean Master – Cheetah Mobile)
46. वंडर कैमरा (Wonder Camera)
47. फोटो वंडर (Photo Wonder)
48. क्यू क्यू प्लेयर (QQ Player)
49. वी मीट (We Meet)
50. स्वीट सेल्फी (Sweet Selfie)
51. बैडू ट्रांसलेट (Baidu Translate)
52. वी मेट (Vmate)
53. क्यू क्यू इंटरनेशनल (QQ International)
54. क्यू क्यू सिक्योरिटी सेंटर (QQ Security Center)
55. क्यू क्यू लॉन्चर (QQ Launcher)
56. यू वीडियो (U Video)
57.वी फ्लाई स्टेटस वीडियो ( V fly Status Video)
58. मोबाइल लिजेंड्स (Mobile Legends)
59. डीयू प्राइवेसी ( DU Privacy)

 

चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध से जुड़ी ये खबरें

1.ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स में टिकटॉक बैन, मीम्स शेयर करते हुए लोग कह रहे- वाह सरकार, मजा आ गया!

2.भारत में कोई दमदार निवेशक मौजूद नहीं है, इसी का लाभ उठाकर चीन ने भारतीय स्टार्टअप्स में लगाया है भारी भरकम पैसा

 

भारतीय ShareChat और upsend ने स्वागत किया

सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat और upsend की पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर बर्गेस मालू ने कहा कि, “सरकार का कदमस्वागत योग्य है। यह कदम उन प्लेटफार्मों के खिलाफ है, जिनसे देश को गोपनीयता, साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।

 

भारत ने क्यों लगाया चाइनीस ऐप्स पर बैन

भारत सरकार ने अपने इस फैसले को आपातकालीन उपाय और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम बताया है. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, यह पाबंदी सुरक्षा, संप्रभुता और भारत की अखंडता के लिए जरूरी है. हम भारत के नागरिकों के डेटा और निजता में किसी तरह की सेंध नहीं चाहते हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हमें कई स्रोतों से इन ऐप्स को लेकर शिकायत मिली थी. एंड्रॉयड और आईओएस पर ये ऐप्स लोगों के निजी डेटा में भी सेंध लगा रहे थे. इन ऐप्स पर पाबंदी से भारत के मोबाइल और इंटरनेट उपभोक्ता सुरक्षित होंगे. यह भारत की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के लिए जरूरी है ।

 

 

tags: tik tok banned in India, tiktok India, TikTok banned India, tik tok in India, tik tok banned in India reason, news about tik tok ban in India, tik tok banned in India latest news, TikTok issue in India, India banned china products, India banned China apps, India banned China apps list, India banned Chinese app, India banned TikTok, India banned Chinese app list, India banned China products, India banned pubg, Shareit, Kwai, Baidu map, India banned China apps, India banned China apps, India banned China apps

About Post Author

1 thought on “चाइना को मुंहतोड़ जवाब, भारत में 59चाइनीस ऐप्स पर लगाया बैन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *