[Unlock lockdown] आइये जानते हैं अनलॉक के 3 फेज के बारे में

1
narendra-modi-unlock-lockdown

3 फेज में अनलॉक होगा देश || Unlock lockdown in India

कोरोना संकट में 2 महीने से सख्त पाबंदी ओं के बाद सरकार ने देश को धीरे धीरे खोलने का निर्णय किया है। इसीलिए गृह मंत्रालय ने कल से देश में लॉक डाउन 5 ही नहीं बल्कि अनलॉक है कि लागू करने का ऐलान किया है, लॉक डाउन 5 के बाद अब अनलॉक एक का ऐलान हो चुका है। अनलॉक का मतलब है जिन विधियों पर रोक लगाई थी, उन्हें अलग-अलग चरणों में अलग से खोला जाएगा, और इस लॉक डाउन को तीन फेज में बांटा जाएगा |

 

क्या होगा फेज 1 में?

8 जून से सभी धार्मिक जगह, होटल रेस्टोरेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, शॉपिंग मॉल, खोलने की अनुमति होगी। इस संबंध में केंद्र सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी।

unlock lockdown restaurant hotel open

 

क्या होगा अगले फेज 2 में?

राज्यों की केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साथ सलाह करके दूसरे फेज में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और ट्रेनिंग संस्थान खोले जाएंगे और इसी के साथ-साथ इसको देखते हुए फेज 3 का आंकलन करेंगे।

unlock-lockdown-university-college-open

 

अब क्या होगा अगले फेज 3 में?

इंटरनेशनल एयर ट्रैवल,मेट्रो रेल ,सिनेमा हॉल, एंड स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क खोले जाने के तक की तारीख तय की जाएगी। सबसे राहत की बात तो यह दो राज्यों के बीच और राज्य के अंदर लोगों और समान की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। इसके अलग से कोई अनुमति और परमिट लेने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। जैसे कि दिल्ली से राजस्थान राजस्थान से गुजरात अगर किसी को जाना होगा तो उसे किसी तरीके की परमिट की जरूरत नहीं होगी |

international flights resume india

 

 

Tags: Indian government, BJP government, Lockdown, Unlock lockdown, 3 Phases, Unlock lockdown in India

About Post Author

1 thought on “[Unlock lockdown] आइये जानते हैं अनलॉक के 3 फेज के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *