Manmohan singh attacks modi on slowdown economy

0
PM_manmohan_attack_modi

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मोदी पर वार।

अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर मोदी सर्कार पर साधा निशाना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा की मोदी सर्कार “मंदी” शब्द को स्वीकार नहीं करती और यह वास्तविक खतरा है। मनमोहन सिंह ने बुधवार को योजना आयोग के पृर्व उपाध्यछ मोटेक सिंह आलूवालिया की पुस्तक ” बैकस्टेज” के लोकार्पण के दौरान कही पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा मुझे लगता है की इन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए क्योकि वर्तमान सरकार है जो मंदी जैसे शब्द स्वीकार नहीं करतीं है और यही हमारे देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है , उन्होंने यह भी कहा यदि उन समस्याओं की पहचान नहीं करते जिनका सामना हमारे देश की जनता कर रही है, तो सुधारात्मक कार्यवाही के लिए विश्ववसनीय हाल मिलने की संभावना नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था पिछले सात सालो से सबसे निचले स्तर पर है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा की यह पुस्तक देश के विकास के लिए मददगार रहेगी।

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  ने 1990 के दशक में अर्थव्यवस्था उदारीकरण में उन्हें समर्थन देने के लिए पूर्व प्रधान नरसिम्हा राव, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और अहलूवालिया के द्वारा निभाई गयी भूमिका की सराहना की और विभिन तबको प्रतिरोध के बावजूद सुधारो को पूरा करने में सफल हो सके.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *